होम न्यूज iPhone लेने शख्स पहुंचा भारत से दुबई

iPhone लेने शख्स पहुंचा भारत से दुबई

धीरज पिल्लई को आईफोन (iPhone) का शौक है, वो पहले भी आईफोन (iPhone) खरीदने दुबई जा चुके हैं ।

iPhone 14 Pro Max

आपको जानकर हैरानी होगी की एक शख्स को आईफोन (iPhone) की ऐसी दीवानगी चढ़ी कि वह आई फोन लेने के लिए भारत से दुबई पहुँच गया और उन शख्स का नाम है धीरज पिल्लई | धीरज पिल्लई पेशे से एक व्यापारी हैं और केरल राज्य के कोच्चि शहर मे रहते है।

 धीरज चाहते थे कि वह देश के ऐसे पहले व्यक्ति बने जिसके पास iPhone 14 हो अपने इस शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने फ्लाइट टिकट पर लगभग 40 हजार रूपए भी खर्च किये । धीरज हवाई जहाज से दुबई पहुंचे और उन्होंने एप्पल स्टोर के बाहर लाइन में लगकर iPhone 14 Pro खरीदा । उन्होंने iPhone14 Pro का 512 जीबी RAM वाला वेरिएंट ख़रीदा है ।

इसके लिए इन्होने 1,29,000 रूपए खर्च किये यानी कि धीरज ने iPhone 14 Pro खरीदने के लिए कुल 1,69,000 रूपए खर्च किये हैं । सूत्रों के मुताबिक धीरज ने आई फोन का डार्क पर्पल कलर वेरिएंट ख़रीदा है, जिसकी कीमत भारत में 1,29,900 रूपए से शुरू होती है जबकि इसके 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,59,900 रूपए है।

बता दें कि यह पहली बार नही है कि धीरज ने दुबई जाकर कोई आईफोन (iPhone) ख़रीदा हो, यह लगातार चौथी बार ऐसा मौका है जब उन्होंने ऐसा कारनामा किया। इससे पहले वो 2017 में पहली बार iPhone 8 की खरीदारी के लिए दुबई गए थे इसके बाद वो पहले ही दिन iPhone 11 Pro Max , iPhone 12 और iPhone 13 खरीदने के लिए भी दुबई चले गए ।

आपको बता दें कि इस फोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी और कार क्रैश डिटेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सैटेलाइट कनेक्टिविटी से बिना नेवटर्क के भी इमरजेंसी कॉल की जा सकती है, आपकी जानकारी के लिए बता दें की यह सुविधा भारत में फिलहाल उपलब्ध नहीं है।

ऐसा पहली बार हुआ है की एप्पल (Apple) ने पहली बार आईफोन के बेसिक मॉडल ,आईफोन 14 एवं आईफोन 14 प्लस (iPhone 14 & iPhone 14 Plus) में प्रो मॉडल वाले प्रोसेसर (A16 Bionic) का इस्तेमाल नहीं किया है, जबकि पिछले साल रिलीज किए गए प्रोसेसर (A15 Bionic) का नया वर्ज़न इस्तेमाल किया है जिसमे 5 GPU कोर का इस्तेमाल किया है। आईफोन 14 (iPhone 14) के पहले सभी मॉडल मे एक ही प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाता रहा है।

टेक्नोलॉजी समाचार एवं नए नए ट्रिक्स एण्ड टिप्स सबसे पहले पढ़ने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करना न भूलें ।

Next articleअमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 22 सितंबर से
अर्पित जब लाइवट्रिक्स पर कुछ नया नहीं लिख रहे होते या फिल्म या क्रिकेट मैच नहीं देख रहे होते तब आप उन्हे क्रिकेट के मैदान पर या बैडमिंटन खेलते हुए देख सकते हैं । अर्पित को नई टेक्नोलॉजी और नई चीजें सीखने का शौक है । अर्पित लाइवट्रिक्स पर गैजेट लॉन्च, ट्रिक्स टिप्स और टेक न्यूज को कवर करते हैं ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version