होम न्यूज टाटा NEU (Tata Neu) की The Grand Sale 16 अक्टूबर से शुरू

टाटा NEU (Tata Neu) की The Grand Sale 16 अक्टूबर से शुरू

टाटा NEU लेकर आया है द ग्रैंड सेल (The Grand Sale), यह सेल दो भागों मे शुरू होगी, पहली सेल 16 अक्टूबर से वहीं दूसरी सेल 19 अक्टूबर से शुरू होगी ।

tata-neu-the-grand-sale
Pic credit: Tata Neu

टाटा NEU लेकर आया है फेस्टिवल के सीजन में द ग्रैंड सेल (The Grand Sale)। इस सेल में टाटा NEU द्वारा प्रोडक्ट्स पर आकर्षक डील्स, डिस्काउंट ऑफर्स और कैशबैक ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

NEU COINS

टाटा लेकर आया है टाटा NEU COINS। टाटा NEU से कोई भी प्रोडक्ट खरीदने पर आपको 5% तक NEU COINS मिल सकते हैं. आपकी पहले खरीदारी पर आपको 250 NEU COINS तक मिल सकते हैं और 1 NEU COIN की कीमत 1 रूपए के बराबर है।

दो भागों में शुरू होगी सेल

टाटा NEU इस सेल (The Grand Sale) को दो भागो में शुरू करेगा। पहली सेल 16 अक्टूबर से शुरू होगी जबकि दूसरी सेल 19 अक्टूबर से शुरू होगी।

16 अक्टूबर से शुरू होने वाली सेल 

टाटा NEU अपने पहली सेल जोकि 16 अक्टूबर से शुरू हो रही है उसमे फैशन, ग्रोसरी, होटल्स, लक्ज़री, किचन, फ्लाइट्स, ब्यूटी, मेडिसिन्स, पर्सनल लोन्स पर आकर्षक ऑफर्स दे रहा है।

इन ऑफर्स की डिटेल्स कुछ इस प्रकार है:

प्रोडक्ट्स  डिस्काउंट ऑफर 
FOOTWARE 85% तक + 30% अतिरिक्त छूट
ग्रोसरी & वेजटेबल्स 60% तक + 10% अतिरिक्त छूट
होटल्स 30% तक की छूट
लक्ज़री 50% तक + 30% अतिरिक्त छूट
हाउसहोल्ड & किचन 60% तक + 10% अतिरिक्त छूट
फ्लाइट्स 20% तक की छूट फ्लाइट्स पर और 50% तक की छूट हॉट मील्स पर
ब्यूटी 70% तक + 30% अतिरिक्त छूट
मेडिसिन्स 35% तक की छूट
पर्सनल लोन्स जीरो प्रॉसेसिंग फीस

19 अक्टूबर से शुरू होने वाली सेल

टाटा NEU अपनी दूसरी सेल (The Grand Sale) जो कि 19 अक्टूबर से शुरू होगी उसमे इलेक्ट्रॉनिक्स पर, स्प्लिट ACs पर, स्मार्ट टीवी आदि पर आकर्षक डील्स दे रहा है. टाटा NEU इलेक्ट्रॉनिक्स पर 70% तक की छूट दे रहा है।

इसके अलावा टाटा NEU HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर 10% तक की छूट और सिटी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर भी 10% तक की छूट दे रहा है।

तो जाइये और टाटा NEU एप्प डाउनलोड करके The Grand Sale के अंतर्गत इन ऑफर्स का लाभ उठाइये।

ऐसी ही नई Deals से संबंधित जानकारी एवं ट्रिक्स एण्ड ट्रिप्स के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करना मत भूलें ।

Exit mobile version