होम न्यूज विप्रो ने अपने 300 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

विप्रो ने अपने 300 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

wipro termination
wipro termination

दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो ने अपने 300 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है l कंपनी ने ऐसा MOONLIGHTING के चलते किया है l कंपनी का कहना है कि उसके कर्मचारी एक ही समय पर उसके प्रतिद्वंदियों के साथ भी काम कर रहे थे l इसका घटना का खुलासा खुद कंपनी के चेयरमैन रिषद प्रेमजी ने किया है l

अब आप यह सोच रहे होंगे कि ये MOONLIGHTING क्या होता है तो चलिए हम आपको बताते हैं MOONLIGHTING के बारे में:

MOONLIGHTING

MOONLIGHTING का मतलब होता है कि यदि आप किसी कंपनी में फुल टाइम जॉब कर रहे हैं और आप अपने एम्प्लायर को बताये बिना किसी दूसरी कंपनी के लिए भी काम करते हैं यानी कि दिन में तो आप किसी एक कंपनी के लिए काम करते है , वहीँ दूसरी ओर रात में किसी दूसरी कंपनी के लिए काम करते हैं l
कुछ कंपनी इसे सही मानती हैं तो कुछ गलतl जो कंपनियां MOONLIGHTING को सही मानती हैं उनका कहना है कि इससे उनके एम्प्लाइज की इनकम बढ़ेगी जिससे वह और अधिक खुश होकर काम कर सकते हैंl वहीँ दूसरी ओर जो कंपनियां इसे गलत मानती हैं उनका कहना है की इससे कर्मचारियों की वर्क प्रोडक्टिविटी कम होती है और उनका काम में अधिक मन नहीं लगता है l

इस घटना पर कंपनी के संस्थापक व पूर्व चेयरमैन अजीम प्रेमजी का कहना है कि IT IS AN ACT OF INTEGRITY VIOLATION IN ITS DEEPEST FORM. (यह अपने गहनतम रूप में सत्यनिष्ठा उल्लंघन का कार्य है )

इस घटना के बाद सभी कंपनियां सतर्क हो गयी हैं और उन्होंने अपने कर्मचारियों को ऐसी घटनाओं से दूर रहने की सलाह दी है ।

Exit mobile version