होम ट्रिक्स & टिप्स कहीं आपका फोन भी हैक तो नहीं हो गया है ?

कहीं आपका फोन भी हैक तो नहीं हो गया है ?

is your phone hacked

आजकल स्मार्टफोन का इस्तेमाल आम हो गया। स्मार्टफोन ने हमारी जिंदगी को काफी आसान भी बना दिया है। ऐसे में आपको ये डर भी रहता होगा कि कहीं आपका फोन कोई हैक न कर ले।

आज हम आपको कुछ ऐसी जानकारियां देंगे जिससे आपको यह पता चल सकता है कि आपका फोन हैक है या नहीं और आप इससे कैसे बच सकते हैं।

शॉपिंग और बैंकिंग ट्रांसक्शन के मैसेज 

अगर आपके पास बार बार शॉपिंग और बैलन्स डिडक्शन जैसे मैसेजस आ रहे हैं तो इसका मतलब ये हो सकता है कि आपका फोन हैक हो चूका है। क्योंकि अगर आप आपके कार्ड से शॉपिंग नहीं कर रहे तो हो सकता है आपकी जानकारी के बगैर कोई हैकर कर रहा है। अगर ऐसा है तो आप तुरंत अपनी नेट बैंकिंग, डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स को ब्लॉक करवा दीजिये।

फोन बार बार बंद होना या रीस्टार्ट होना 

अगर आपका फोन बार बार बंद या रीस्टार्ट होता है तो इसका मतलब हो सकता है कि आपका फोन हैक हो चूका है। ऐसे में आप अपने डाटा का बैकअप लेकर फ़ोन को फॉर्मेट कर दीजिये। इससे आपका फ़ोन ठीक हो जायेगा।

एंटीवायरस का काम न करना 

यदि आपके फोन का एंटीवायरस काम नहीं कर रहा है तो इसका मतलब है कि शायद आपका फोन हैक हो चूका है।

फोन का हैंग होना 

यदि आपका फोन बार बार हैंग हो रहा है और स्लो चल रहा है तो इसका भी मतलब हो सकता है कि आपका फोन हैक हो गया है, इस परिस्थिति मे भी आप फोन फॉर्मैट करके इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं ।

इन सबसे कैसे बच सकते हैं 

  • अननोन सोर्सेज से कभी भी कोई एप डाउनलोड न करें।
  • किसी अनजान शख़्स को अपना फोन न दें।
  • किसी अनजान लिंक को ओपन न करें।
  • किसी अनजान वेबसाईट पर अपनी पर्सनल डिटेल्स इंटर नहीं करें
  • फोन को अपडेट करते रहें।

Exit mobile version