होम ट्रिक्स & टिप्स WhatsApp की एक सेटिंग से हो सकता है आपका फ़ोन हैक

WhatsApp की एक सेटिंग से हो सकता है आपका फ़ोन हैक

अगर आप WhatsApp यूज करते हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप अपने फ़ोन को हैक होने से बचा सकते हैं, आपकी कुछ गलत सेटिंग्स हैकर्स का काम आसान कर सकती है, चलिए आईए जानते हैं ऐसी कुछ सेटिंग्स के बारे में, और आपको इससे कैसे बचना है।

वैसे तो आजकल हैकिंग के बहुत सारे तरीके हैकर्स यूज करते हैं, इनमें से एक तरीका है GIF इमेज के जरिये, हैकर्स आपकी एक कमी की वजह से आपके WhatsApp में प्रवेश कर सकते हैं, दरअसल, बहुत से लोगों ने अपनी WhatsApp सेटिंग्स में मीडिया का ऑटो डाउनलोड ऑन रखा होता है, और इसकी वजह से जब भी आपका फ़ोन इंटरनेट से कनेक्ट होता है, तो मीडिया फाइल्स जैसे GIF इमेज, ऑडियो, वीडियो इत्यादि ऑटो डाउनलोड हो जाते हैं और इससे हैकर्स आसानी से आपके फ़ोन में प्रवेश कर सकते हैं, अगर आपके फ़ोन में भी यह सेटिंग्स ऑन है तो आपको इसको चेंज करने की जरुरत है।

इस सेटिंग को बंद कैसे करें :

आप इस सेटिंग्स को बहुत ही आसानी से बंद कर सकते हैं, इसके लिए आपको सबसे पहले WhatsApp को ओपन करना होगा, उसके बाद सेटिंग्स ऑप्शन को क्लिक करना होगा, यंहा आपको स्टोरेज एंड डाटा का ऑप्शन दिखेगा, अब आपको इस ऑप्शन को क्लिक करना होगा , यंहा आपको मीडिया आटोमेटिक डाउनलोड दिखेगा जिसके नीचे सभी मीडिया फाइल्स जैसे फोटो, ऑडियो, वीडियो तथा डॉक्यूमेंट के ऑप्शंस दिखेंगे, अब आपको प्रत्येक मीडिया तथा डॉक्यूमेंट को ओपन करके इसकी सेटिंग्स में Never के ऑप्शन को क्लिक करना होगा और ऐसा करने से आपकी आटोमेटिक मीडिया डाउनलोड सेटिंग ऑफ हो जाती हैं, और इस तरह से हैकर्स की आपके फ़ोन में एंट्री को रोक सकते हैं, है न बहुत आसान तरीका, तो आप अपनी सेटिंग को अभी बदलें और अपने फ़ोन को हैक होने से बचाएं |

Exit mobile version