होमडील्सFlipkart बिग दिवाली सेल (BIG DIWALI SALE) 19 अक्टूबर से शुरू

Flipkart बिग दिवाली सेल (BIG DIWALI SALE) 19 अक्टूबर से शुरू

Flipkart की बिग दिवाली सेल 19 अक्टूबर 2022 से शुरू है। यह सेल 23 अक्टूबर 2022 तक जारी रहेगी।

Published on:

इंडिया में त्यौहार का सीजन चल रहा है और सभी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म अपनी अपनी सेल लेकर आ रहे हैं । इसी तरह फ्लिपकार्ट (Flipkart) भी अपनी ‘बिग दिवाली सेल (BIG DIWALI SALE)‘ लेकर आया है। फ्लिपकार्ट (Flipkart) की यह सेल 19 अक्टूबर 2022 से 23 अक्टूबर 2022 तक चलेगी। इस सेल में आपको प्रोडक्ट्स पर काफी भारी भरकम डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर्स मिलेगा ।

फ्लिपकार्ट की इस सेल में यदि आप SBI के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो आपको आपकी पेमेंट और EMIs पर 10% तक की छूट मिल सकती है। इसके साथ ही आपको PAYTM वॉलेट और UPI ट्रांसक्शन्स पर 10% तक का इंस्टेंट कैशबैक मिल सकता है।

प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर भारी छूट 

  1. इस दिवाली सेल में आपको POCO का ट्रिपल कैमरे वाला C31 फ़ोन मात्र 7,499 रूपए में मिल रहा है ।
  2. इसके साथ ही SAMSUNG Galaxy S21 FE 5G स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट मात्र 35,999 रूपए में दे रहा है ।

फ्लाइट्स

  1. VISTARA एयर एशिया की प्रत्येक फ्लाइट के टिकट पर आपको 15 से 30 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है ।
  2. एयर इंडिया की डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर भी 15 से 30 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है ।

LED स्मार्ट TVs 

फ्लिपकार्ट (Flipkart) की इस दिवाली सेल में आपको MI, ONE PLUS, REALME और SAMSUNG के स्मार्ट TVs 7,199 रूपए की शुरूआती कीमत पर मिल सकते हैं ।

इन प्रोडक्ट्स के अलावा फ्लिपकार्ट(Flipkart) और भी अन्य प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर्स दे रहा है, जिनकी डिटेल आगे लिखी हुई है –

प्रोडक्ट्स  डिस्काउंट ऑफर 
लैपटॉप 50%
किचन & DINNING 60 से 80% तक
गेमिंग एक्सेसरीज 80%
टूल्स & एक्सेसरीज 40%
FOOTWARE 60 से 80% तक
फैशन 60 से 80% तक

 

तो जाइये और फ्लिपकार्ट (Flipkart) बिग दिवाली सेल (BIG DIWALI SALE) का फायदा उठाइये ।

ऐसी ही नई Deals से संबंधित जानकारी एवं ट्रिक्स एण्ड ट्रिप्स के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करना मत भूलें ।

Arpit Arya
Arpit Arya
अर्पित जब लाइवट्रिक्स पर कुछ नया नहीं लिख रहे होते या फिल्म या क्रिकेट मैच नहीं देख रहे होते तब आप उन्हे क्रिकेट के मैदान पर या बैडमिंटन खेलते हुए देख सकते हैं । अर्पित को नई टेक्नोलॉजी और नई चीजें सीखने का शौक है । अर्पित लाइवट्रिक्स पर गैजेट लॉन्च, ट्रिक्स टिप्स और टेक न्यूज को कवर करते हैं ।
RELATED ARTICLES

Most Popular