Warning: Attempt to read property "query_var" on bool in /home/bleuflex/public_html/livetricks.in/hi/wp-includes/taxonomy.php on line 4671

Warning: Attempt to read property "query_var" on bool in /home/bleuflex/public_html/livetricks.in/hi/wp-includes/taxonomy.php on line 4671

Warning: Attempt to read property "query_var" on bool in /home/bleuflex/public_html/livetricks.in/hi/wp-includes/taxonomy.php on line 4671

Warning: Attempt to read property "query_var" on bool in /home/bleuflex/public_html/livetricks.in/hi/wp-includes/taxonomy.php on line 4671

Warning: Attempt to read property "query_var" on bool in /home/bleuflex/public_html/livetricks.in/hi/wp-includes/taxonomy.php on line 4671

Warning: Attempt to read property "query_var" on bool in /home/bleuflex/public_html/livetricks.in/hi/wp-includes/taxonomy.php on line 4671

Warning: Attempt to read property "query_var" on bool in /home/bleuflex/public_html/livetricks.in/hi/wp-includes/taxonomy.php on line 4671

Warning: Attempt to read property "query_var" on bool in /home/bleuflex/public_html/livetricks.in/hi/wp-includes/taxonomy.php on line 4671
होमडील्सFlipkart Big Billion Days Sale 2022 की शुरुआत 23 Sep से

Flipkart Big Billion Days Sale 2022 की शुरुआत 23 Sep से

Published on:

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट एक बार फिर The Big Billion Days Sale 2022 लेकर आ रहा है I यह सेल 23 सितंबर 2022 से 30 सितंबर 2022 तक चलेगी  I  इस सेल में कंपनी अच्छे-अच्छे प्रोडक्टस को अच्च्छे खासे डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर के साथ कस्टमर्स के लिए लेकर आई है I

ऑफर्स

कंपनी ने अपने  Big Billion Days Sale  में बहुत सारे ऑफर्स दिए हैं, यदि आपके पास फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड है तो आपको 8% ऑफ के साथ 5 % कैशबैक भी मिलेगा, फ्लिपकार्ट पे लेटर के साथ आपको इंसटेंट क्रेडिट और ₹1000 तक का गिफ्ट कार्ड भी मिल सकता है, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड के द्वारा पेमेंट करने पर आपको 10% इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है और यदि आप पेटीएम से पेमेंट करते हैं तो आपको 10% तक ASSURED SAVINGS भी मिलेगी I बैंक ऑफर के साथ कंपनी नो कॉस्ट ईएमआई और सामान्य ईएमआई सहित एक्सचेंज ऑफर भी देने वाली है।

कैटेगरी ऑफर्स डिटेल्स

कंपनी के द्वारा अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट पर अलग-अलग एवं भारी भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है I कंपनी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक एंड एसेसरीज पर 80% तक, फैशन पर 60 से 80% तक, टीवी एंड अप्लायंसेज पर 80% तक, ब्यूटी, टॉयज, स्पोर्ट्स पर 60 से 80% तक, होम एंड किचन पर 50 से 80% तक, फर्नीचर पर 85% तक छूट दी जा रही है I

अगर आप फ्लिपकार्ट प्लस कस्टमर हैं तो आपके लिए सेल आज रात 12 बजे यानि की 22 सितंबर से ही शुरू है । तो इंतजार किस बात का है जाइए फ्लिपकार्ट पर लॉग इन कर कर इन सभी डील्स का फायदा उठाएं अपने और अपने चाहने वालों के लिए दिल खोलकर शॉपिंग कीजिये I

आने वाले समय में हम आपको मिलने वाले सभी ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे |

 

Arpit Arya
Arpit Arya
अर्पित जब लाइवट्रिक्स पर कुछ नया नहीं लिख रहे होते या फिल्म या क्रिकेट मैच नहीं देख रहे होते तब आप उन्हे क्रिकेट के मैदान पर या बैडमिंटन खेलते हुए देख सकते हैं । अर्पित को नई टेक्नोलॉजी और नई चीजें सीखने का शौक है । अर्पित लाइवट्रिक्स पर गैजेट लॉन्च, ट्रिक्स टिप्स और टेक न्यूज को कवर करते हैं ।
RELATED ARTICLES

Most Popular