होमट्रिक्स & टिप्सकहीं आपका फोन भी हैक तो नहीं हो गया है ?

कहीं आपका फोन भी हैक तो नहीं हो गया है ?

Published on:

आजकल स्मार्टफोन का इस्तेमाल आम हो गया। स्मार्टफोन ने हमारी जिंदगी को काफी आसान भी बना दिया है। ऐसे में आपको ये डर भी रहता होगा कि कहीं आपका फोन कोई हैक न कर ले।

आज हम आपको कुछ ऐसी जानकारियां देंगे जिससे आपको यह पता चल सकता है कि आपका फोन हैक है या नहीं और आप इससे कैसे बच सकते हैं।

शॉपिंग और बैंकिंग ट्रांसक्शन के मैसेज 

अगर आपके पास बार बार शॉपिंग और बैलन्स डिडक्शन जैसे मैसेजस आ रहे हैं तो इसका मतलब ये हो सकता है कि आपका फोन हैक हो चूका है। क्योंकि अगर आप आपके कार्ड से शॉपिंग नहीं कर रहे तो हो सकता है आपकी जानकारी के बगैर कोई हैकर कर रहा है। अगर ऐसा है तो आप तुरंत अपनी नेट बैंकिंग, डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स को ब्लॉक करवा दीजिये।

फोन बार बार बंद होना या रीस्टार्ट होना 

अगर आपका फोन बार बार बंद या रीस्टार्ट होता है तो इसका मतलब हो सकता है कि आपका फोन हैक हो चूका है। ऐसे में आप अपने डाटा का बैकअप लेकर फ़ोन को फॉर्मेट कर दीजिये। इससे आपका फ़ोन ठीक हो जायेगा।

एंटीवायरस का काम न करना 

यदि आपके फोन का एंटीवायरस काम नहीं कर रहा है तो इसका मतलब है कि शायद आपका फोन हैक हो चूका है।

फोन का हैंग होना 

यदि आपका फोन बार बार हैंग हो रहा है और स्लो चल रहा है तो इसका भी मतलब हो सकता है कि आपका फोन हैक हो गया है, इस परिस्थिति मे भी आप फोन फॉर्मैट करके इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं ।

इन सबसे कैसे बच सकते हैं 

  • अननोन सोर्सेज से कभी भी कोई एप डाउनलोड न करें।
  • किसी अनजान शख़्स को अपना फोन न दें।
  • किसी अनजान लिंक को ओपन न करें।
  • किसी अनजान वेबसाईट पर अपनी पर्सनल डिटेल्स इंटर नहीं करें
  • फोन को अपडेट करते रहें।
Arpit Arya
Arpit Arya
अर्पित जब लाइवट्रिक्स पर कुछ नया नहीं लिख रहे होते या फिल्म या क्रिकेट मैच नहीं देख रहे होते तब आप उन्हे क्रिकेट के मैदान पर या बैडमिंटन खेलते हुए देख सकते हैं । अर्पित को नई टेक्नोलॉजी और नई चीजें सीखने का शौक है । अर्पित लाइवट्रिक्स पर गैजेट लॉन्च, ट्रिक्स टिप्स और टेक न्यूज को कवर करते हैं ।
RELATED ARTICLES

Most Popular