होमडील्सबीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स: वीवो, ओप्पो, रियल मी, वनप्लस

बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स: वीवो, ओप्पो, रियल मी, वनप्लस

Published on:

क्या आपको पता है वीवो, ओप्पो, रियल मी, वनप्लस इन सभी कंपनियों का मालिक एक ही व्यक्ति है जी हां और उस व्यक्ति का नाम है DUAN YONOPING. बता दें कि यह सभी मोबाइल कंपनियां बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स के UNDER काम करती हैं और बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक हैं DUAN YONOPING. बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स एक चाइनीज कंपनी हैI कंपनी की शुरुआत 18 सितंबर 1995 को चीन के गुआंगडोंग शहर से हुई थीI

बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट जैसे स्मार्टफोन, टीवी, MP3 प्लेयर, कैमरा आदि प्रोडक्ट्स बनाती हैI यह कंपनी अपने नए-नए इनोवेशन और आइडियाज के लिए काफी मशहूर हैI

अगर बात की जाए भारत की तो भारत चीन सीमा विवाद होने के बावजूद भी इस कंपनी की लोकप्रियता भारत में कम नहीं हुई हैI इंडियन स्मार्टफोन मार्केट शेयर में विवो का 19%, रियल मी का 17%, ओप्पो का 16% और 1 प्लस का 1% शेयर है यानी कि इन सभी कंपनियों के शेयर को मिला कर देखा जाये तो बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स का इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में लगभग 45% मार्केट पर कब्जा हैI

तो दोस्तों देखा आपने कि कैसे मार्केटिंग स्ट्रेटेजीज से व्यापार को बड़ा बनाया जा सकता है यानी कि आप विवो, ओप्पो, रियल मी या वनप्लस इनमें से किसी भी कंपनी का स्मार्टफोन खरीदेंगे तो फायदा सिर्फ एक ही व्यक्ति को होगा और वह है बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स के DUAN YONOPING.

RELATED ARTICLES

Most Popular