होमगैजेट्समोबाईल फोन्सभारत मे जल्द लॉन्च होंगे गूगल पिक्सेल एवं पिक्सेल 7 प्रो

भारत मे जल्द लॉन्च होंगे गूगल पिक्सेल एवं पिक्सेल 7 प्रो

Published on:

गूगल, Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro को अब जल्द ही इंडिया में भी लॉन्च करने जा रहा है । गूगल के इन दो पिक्सेल स्मार्टफोन्स का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। अब आखिरकार गूगल पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो का इंडिया लॉन्च कंफर्म हो गया है। गूगल ने इन फ़ोन्स की भारत में लांच डेट अभी तय नहीं की है लेकिन जल्द ही गूगल इन स्मार्टफोन्स को भारतीय बाजार में लांच करेगाl

फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट पर इन दोनों फोन के इंडिया लॉन्च को टीज किया गया है। गूगल पिक्सल 7 सीरीज के स्मार्टफोन्स को पहले की तरह इक्स्क्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जायेगा। आपको बता दें कि गूगल ने अपने इस स्मार्टफोन का डेब्यू कराने के लिए ‘Made by Google’ इवेंट का ऐलान किया है, जो 6 अक्टूबर को न्यूयॉर्क में आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट की टाइमिंग भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे तय की गई है।

भारत में आएगा गूगल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन

गूगल के मुताबिक 06 अक्टूबर से ही ग्राहक इन दोनों पिक्सेल स्मार्टफोन्स की प्री बुकिंग कर पाएंगे और दुनियाभर के कई बाजार में इन स्मार्टफोन्स को उसी दिन लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में हो सकता है कि भारत में भी गूगल अपने इस अपकमिंग स्मार्टफोन को 6 अक्टूबर को ही लॉन्च कर दे। हालांकि अभी तक गूगल ने इंडिया लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

आपको बता दें कि गूगल ने भारत में Pixel 3 और Pixel 3 XL के बाद गूगल ने भारत में Google Pixel 4, 5 और 6 सीरीज को लॉन्च नहीं किया था। गूगल भारत में Pixel 3 और Pixel 3 XL के पश्चात Google Pixel 7 सीरीज के रूप में पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन पेश कर रहा है।

कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

गूगल ने अभी तक इन स्मार्टफोन्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में नहीं बताया हैl लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत में गूगल पिक्सेल 7 की कीमत लगभग 48,600 रूपए और गूगल पिक्सेल 7 प्रो की कीमत लगभग 72,900 रूपए होगीl आइये अब जानते हैं इनके स्पेसिफिकेशन के बारे में –

Google Pixel 7 Full Specifications

GENERAL
BrandGoogle
ModelPixel 7
Launched in IndiaNo
Form factorTouchscreen
Fast chargingProprietary
Wireless chargingYes

DISPLAY

Refresh Rate90 Hz
Screen size (inches)6.3
TouchscreenYes
Resolution1080×2400 pixels
Processorocta-core
Processor makeGoogle Tensor
Expandable storageNo

CAMERA

Rear cameraUnspecified
No. of Rear Cameras2
Rear autofocusYes
Rear flashYes
Front cameraUnspecified
No. of Front Cameras1
Pop-Up CameraNo
Operating systemAndroid 13

Google Pixel 7 PRO Full Specifications

GENERAL

BrandGoogle
ModelPixel 7 Pro
Operating SystemAndroid v11
Fingerprint SensorYes

DISPLAY

Screen Size6.57 inches (16.68 cm)
Screen Resolution1080 x 2240 Pixels
Pixel Density444 ppi
Display TypeAMOLED
Touch ScreenYes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch

DESIGN

Height163.9 mm
Width75.8 mm
Thickness8.9 mm
ColoursClearly White, Just Black, Oh So Orange

PERFORMANCE

ChipsetQualcomm Snapdragon 888
ProcessorOcta-Core
Ram8 GB

STORAGE

Internal Memory128 GB

CAMERA

Rear Camera16 MP + 16 MP + 12 MP
Front Camera16 MP

BATTERY

Capacity4500 mAh
Arpit Arya
Arpit Arya
अर्पित जब लाइवट्रिक्स पर कुछ नया नहीं लिख रहे होते या फिल्म या क्रिकेट मैच नहीं देख रहे होते तब आप उन्हे क्रिकेट के मैदान पर या बैडमिंटन खेलते हुए देख सकते हैं । अर्पित को नई टेक्नोलॉजी और नई चीजें सीखने का शौक है । अर्पित लाइवट्रिक्स पर गैजेट लॉन्च, ट्रिक्स टिप्स और टेक न्यूज को कवर करते हैं ।
RELATED ARTICLES

Most Popular