होमट्रिक्स & टिप्सCancelled और Diverted ट्रेन्स के बारे में पता लगाने का आसान तरीका

Cancelled और Diverted ट्रेन्स के बारे में पता लगाने का आसान तरीका

Published on:

अगर आप भारतीय हैं तो आपने ट्रेन में तो सफर जरूर किया होगा। आप ये भी जानते होंगे की भारतीय रेलवे ने आपको घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक करने तथा अपनी टिकट की वेटिंग टिकट का स्टेटस की जानकारी हो या फिर अपनी ट्रेन को लाइव ट्रैक करना हो, इस प्रकार की सुविधाएं दे रखी है। कई बार किसी कारणवश जैसे मौसम ख़राब होने की वजह से या किसी मेन्टीनेंस की वजह से कई बार आपकी ट्रेन को कैंसिल या फिर रीशेड्यूल किया जाता है, जिससे आम लोगों को जानकारी की आभाव में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation ) अपने यात्रिओं को बहुत सारी सुविधाएं ऑनलाइन देता है लेकिन ट्रेन का कैंसिल होना या फिर रीशेड्यूल होने के बारे में जानकारी नहीं दे पाता है।  आज हम आपको इसी परेशानी से बचने के उपाय के बारे में बताने वाले है, इसके लिए आप नीचे बताये गए तरीके से बिना स्टेशन गए अपनी ट्रेन के बारे में ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कैसे चेक करें ट्रेन का कैंसल और रीशेड्यूल स्टेटस :

अगर आपको अपनी ट्रेन का केंसल और रीशेड्यूल स्टेटस के बारे में घर बैठे ही जानकारी प्राप्त करनी है तो इसके लिए आपको NTES (National Train Enquiry System) की वेबसाइट पर जाना होगा और नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा, यह सुविधा आप NTES की ऐप से भी मिल जाती है।
– सबसे पहले आप अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप के ब्राउज़र पर जाए और NTES वेबसाइट को ओपन करें।
– अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसके राइट साइड में ऊपर की तरफ Exceptional Trains का ऑप्शन दिखेगा। साथ ही साथ इस पेज के माध्यम से आप अपनी ट्रेन का लाइव स्टेटस या रनिंग स्टेटस भी आसानी से देख सकते हैं, इसके लिए आपको बस केवल अपनी ट्रेन का नाम या नंबर और स्टेशन जिसकी आपको जानकारी चाहिए और डेट सेलेक्ट करनी होगी।
– अब आपको Exceptional Trains पर क्लिक करना है, अब आपको यंहा पर 4 ऑप्शंस दिखेंगे जैसे Cancelled Trains, Rescheduled Train, Diverted Trains और Train Exception info

rescheduled trains

– अब अगर आपको Cancelled Trains के बारे में जानकारी लेनी है तो आप Cancelled Trains पर क्लिक करें और यदि आपको Rescheduled Train की जानकारी लेनी है तो आप Rescheduled Train पर क्लिक करें, इसी प्रकार आप बाकी 2 ऑप्शंस पर क्लिक करके उनकी जानकारी भी ले सकते हैं।
– जैसे ही आप अपने आवश्कतानुसार क्लिक करते है तो आपको एक नया पेज दिखेगा जंहा पर आपको जिस दिन की ट्रेन की जानकारी लेनी है वो डेट सेलेक्ट करके Go का बटन को क्लिक करना है, और इसके क्लिक करते ही आपके सामने ट्रेन्स की लिस्ट खुल जाएगी।
– इसी तरह आप Cancelled, Rescheduled , Diverted इत्यादि ट्रेन्स के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

ऐसे ही कुछ और ट्रिक्स एण्ड टिप्स के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करना न भूलें। हम आपके लिए लगातार कुछ ना कुछ नयी टिप्स जो की आपके बहुत काम आएँगी, जरूर लेके आएंगे।

Samarth Dangwal
Samarth Dangwal
समर्थ को अगर टेक्नोलॉजी और स्ट्रीट फूड के अलावा कुछ और पसंद है तो वो है क्रिकेट। क्रिकेट खेलना और देखना दोनों ही समर्थ के डेवलपर दिमाग के लिए टॉनिक हैं । समर्थ लाइवट्रिक्स पर टेक न्यूज और ट्रिक्स एण्ड टिप्स कवर करते हैं ।
RELATED ARTICLES

Most Popular