होमन्यूज5G का इन्तजार हुआ ख़त्म, भारत में लांच हुई 5G सर्विस

5G का इन्तजार हुआ ख़त्म, भारत में लांच हुई 5G सर्विस

Published on:

5G का इन्तजार हुआ ख़त्म | भारत में आज 5G सर्विस लांच हो गयी है, और इसके साथ ही अब भारत भी उन सभी देशों में शामिल हो गया है, जंहा इंटरनेट स्पीड बहुत तेज होती है |

भारत में लॉन्च हुई 5G सर्विस 
आपको बता दें की भारत में 5G सर्विस की शुरुआत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में India Mobile Congress (IMC) में कर दी है | 5G  लांच देश भर के लिए एक ऐतिहासिक पल है, इसके साथ ही भारत ने टेक्नोलॉजी के एक नए दौर में प्रवेश कर लिया है | 5G सर्विस देश को तेज रफ्तार इंटरनेट के साथ-साथ, देश को नई पहचान देने में भी मदद करेगा |

  •  कँहा – कँहा मिलेगी 5G सर्विस
    भारत में लॉच हुई 5G सर्विस अभी शुरुआत में सभी शहरों में उपलब्ध नहीं होगी | अभी अपने पहले फेज में भारत के प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत कई शहरों में शुरुआती सर्विस मिलेगी, लेकिन टेलीकॉम कंपनियों का मानना है की अगले साल अंत तक देश के सभी शहरों में यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी |
  • कैसे यूज करेंगे 5G सर्विस 
    5G सर्विस को यूज करने के लिए आपका स्मार्टफोन 5G इनेबल्ड होना जरुरी है, उसके बाद आपको अपने फ़ोन की सेटिंग में जाकर 5G नेटवर्क को सेलेक्ट करना होगा | रिपोर्टों के अनुसार अगर आप JIO ओपेरटर इस्तेमाल करते हैं  तो आपको नया सिम लेना पड़ सकता है |  अभी यह सर्विस प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर्स जैसे एयरटेल, रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया (VI) द्वारा ही प्राप्त होगी |
  • क्या क्या फायदा होगा 5G सर्विस से
    अब बात करते है की 5G सर्विस का आम लोगों को क्या फायदा होगा | तो आपको बताते चलें की अगर रिपोर्ट्स की माने तो 5G सर्विस से आपको अपने 4G सर्विस की तुलना में 10 गुना तेज इंटरनेट स्पीड मिलेगी, साथ ही साथ आपके कॉल को अच्छी कनेक्टिविटी मिलेगी | मतलब अब आपके नेटवर्क पर हाई स्पीड इंटरनेट के अलावा बेहतर कॉल और कनेक्टिविटी मिलेगी|  ओवरआल बात करें तो 5G सर्विस लांच होने से आपके टेलीकॉम का एक्सपीरियंस बहुत अच्छा हो जायेगा |

 

 

 

Samarth Dangwal
Samarth Dangwal
समर्थ को अगर टेक्नोलॉजी और स्ट्रीट फूड के अलावा कुछ और पसंद है तो वो है क्रिकेट। क्रिकेट खेलना और देखना दोनों ही समर्थ के डेवलपर दिमाग के लिए टॉनिक हैं । समर्थ लाइवट्रिक्स पर टेक न्यूज और ट्रिक्स एण्ड टिप्स कवर करते हैं ।
RELATED ARTICLES

Most Popular