होमन्यूजआप भी कर सकते है भारतीय रेल में मुफ्त सफर

आप भी कर सकते है भारतीय रेल में मुफ्त सफर

Published on:

आज हम आपको ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जिससे आप ट्रेन में बिना पैसे दिए, बिना टिकट के और क़ानूनी रूप से मुफ्त में सफर कर सकते हैं।

भारतीय रेलवे ऐसे बहुत से ऑफर्स देती है जिनका इस्तेमाल करके आप लाभ उठा सकते हैं। इन ऑफर्स का लाभ उठाकर न केवल आप अपनी यात्रा टिकट पर भारी डिस्काउंट पा सकते हैं बल्कि आप अपनी यात्रा को मुफ्त में भी कर सकते हैं।

आइये अब आपको इन ऑफर्स के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हैं –

ये डिस्काउंट ऑफर्स छात्रों को विद्यालय से घर आने जाने के लिए, विदेशी छात्रों के सफर के लिए, रिसर्च से सम्बंधित सफर के लिए मिलते हैं।

इसके अलावा 58 वर्ष से ऊपर की महिलाओं और 60 वर्ष से ऊपर के पुरुषों को रेलवे में सफर करने पर काफी छूट दी जाती है।

वहीँ बालिकाओं के लिए स्नातक स्तर तक MST से सफर करने पर और बालकों के लिए कक्षा बारह तक MST से सफर करने पर ये डिस्काउंट ऑफर्स दिए जाते हैं। साथ ही इंटरव्यू देने जा रहे युवाओं को भी इन इन डिस्काउंट ऑफर्स का फायदा मिलता है।

यात्री वर्ग सीट वर्ग छूट 
स्नातक स्तर तक की बालिकाएं द्वितीय श्रेणी मुफ्त सफर 
कक्षा बारह तक के बालक द्वितीय श्रेणीमुफ्त सफर 
इंटरव्यू देने जा रहे बेरोजगार युवा शयन श्रेणी 50% तक की छूट 
इंटरव्यू देने जा रहे बेरोजगार युवाद्वितीय श्रेणीमुफ्त सफर 

 

Arpit Arya
Arpit Arya
अर्पित जब लाइवट्रिक्स पर कुछ नया नहीं लिख रहे होते या फिल्म या क्रिकेट मैच नहीं देख रहे होते तब आप उन्हे क्रिकेट के मैदान पर या बैडमिंटन खेलते हुए देख सकते हैं । अर्पित को नई टेक्नोलॉजी और नई चीजें सीखने का शौक है । अर्पित लाइवट्रिक्स पर गैजेट लॉन्च, ट्रिक्स टिप्स और टेक न्यूज को कवर करते हैं ।
RELATED ARTICLES

Most Popular