होमक्यों और कैसेमोबाइल चार्जर ब्लैक और व्हाइट कलर के ही क्यों होते हैं?

मोबाइल चार्जर ब्लैक और व्हाइट कलर के ही क्यों होते हैं?

Published on:

दोस्तों आज के समय में फ़ोन होना आम बात है. आपने भी अभी तक कई फ़ोन बदल लिए होंगे और आप अपना फ़ोन चार्ज भी करते ही होंगे। अभी तक आप बहुत से चार्जर का इस्तेमाल भी कर चुके होंगे. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपके मोबाइल का चार्जर ब्लैक या वाइट कलर के ही क्यों होते हैं? क्या इसके पीछे कोई वास्तविक कारण है ?

ये सब जानने से पहले आपको बतातें हैं कि आपका मोबाइल चार्ज कैसे होता है? दरअसल आपके मोबाइल चार्जर के लिए तो AC करंट अनिवार्य होता है जबकि मोबाइल की बैटरी DC करंट से चार्ज होती है. मुख्यतः आपके फ़ोन का चार्जर AC करंट को DC करंट में कन्वर्ट करता है और तो ऐसे होता है आपका फ़ोन चार्ज ।

अब बात करते हैं कि चार्जर का कलर ब्लैक या व्हाइट ही क्यों होता है, पर्पल क्यों नहीं या पिंक क्यों नहीं ? ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि ब्लैक कलर हीट को काफी अच्छी तरफ से अब्सॉरव करता है. अब जब कंपनी ने ब्लैक चार्जर बना दिए तो वे रात को विज़िबल नहीं होते हैं. इसीलिए कंपनी ने उनमे एलईडी लाइट्स लगानी शुरू की लेकिन इससे चार्जर की कॉस्ट बढ़ गयी । चार्जर की कॉस्ट को बढ़ने से बचाने के लिए दूसरा ऑप्शन था व्हाइट चार्जर, इसीलिए ही कंपनियों ने व्हाइट चार्जर बनाने शुरू किया । व्हाइट चार्जर से उन्हे एलईडी लाइट लगाने की जरूरत ही नहीं पड़ती क्योंकि सफेद या व्हाइट  कलर रात मे स्पष्ट रूप से दिखाई देता है ।

मतलब यही हुआ की चार्जर की विज़बिलिटी बढ़ाने के लिए ही चार्जर का रंग सफेद या काला रखा जाता है, ताकि जब आप देर रात को अपना फ़ोन चार्जिंग पर लगाने के लिए उठें तो आपको अपने फ़ोन का चार्जर साफ रूप से दिखाई पड़ सके और आपको ज्यादा तकलीफ न उठानी पड़े ।

Arpit Arya
Arpit Arya
अर्पित जब लाइवट्रिक्स पर कुछ नया नहीं लिख रहे होते या फिल्म या क्रिकेट मैच नहीं देख रहे होते तब आप उन्हे क्रिकेट के मैदान पर या बैडमिंटन खेलते हुए देख सकते हैं । अर्पित को नई टेक्नोलॉजी और नई चीजें सीखने का शौक है । अर्पित लाइवट्रिक्स पर गैजेट लॉन्च, ट्रिक्स टिप्स और टेक न्यूज को कवर करते हैं ।
RELATED ARTICLES

Most Popular