होमगैजेट्समोबाईल फोन्सस्मार्टफोन खरीदने से पहले रखे इन बातों का ध्यान

स्मार्टफोन खरीदने से पहले रखे इन बातों का ध्यान

Published on:

आज के समय में स्मार्टफोन होना एक आम बात है लेकिन हमारे देश में आज भी अपना स्मार्टफोन खरीदना कई लोगो के लिए सपना है। बहुत से लोग थोड़े थोड़े पैसे इकट्ठे करकर स्मार्टफोन खरीदते हैं। ऐसे में वो एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। लेकिन अधिक जानकारी न होने के कारण वो या तो सही स्मार्टफोन नहीं खरीद पाते या फिर दूसरे लोगों की सलाह पर निर्भर रहते हैं।

इन्ही परेशानियों को हल करने के लिए हम आपको एक अच्छे स्मार्टफोन में होने वाले फीचर्स के बारे में जानकारी देंगे।
तो चलिए शुरू करते हैं।

डिस्प्ले

स्मार्टफोन खरीदने से पहले आपको फ़ोन की डिस्प्ले के बारे में जानकारी होनी चाहिए। क्योंकि डिस्प्ले स्मार्टफोन का एक महत्वपूर्ण अंग है। आपके फ़ोन की डिस्प्ले ऐसी होनी चाहिए जिसकी गुणवत्ता भी अच्छी और वह आँखों को थकान भी काम महसूस कराये। इसके लिए आपके फ़ोन में AMOLED डिस्प्ले होनी चाहिए. इस डिस्प्ले पर आप लम्बे समय तक काम करने के बावजूद भी आपकी आंखे थकी हुई महसूस नहीं करेंगी ।

फिंगर प्रिंट सेंसर 

आपके स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर होना चाहिए. क्योंकि इसे इस्तेमाल करना काफी आसान है। और ये सेंसर काफी हाई टेक भी होता है। इसके साथ ही आपको यह भी बता दें की इन डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट ही आजकल चलन मे हैं, लेकिन साइड और बैक साइड वाले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी बिल्कुल बुरे नहीं हैं, वह इन डिस्प्ले सेन्सर से अधिक फास्ट होते हैं ।

रिफ्रेश रेट 

स्मार्टफोन को खरीदते समय इस बात का ख्याल अवश्य रखे कि इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्टज़ से 120 हर्टज़ तक हो। अगर इससे काम रिफ्रेश रेट का फ़ोन खरीदेंगे तो आपकी डिस्प्ले स्लो काम करेगी और आपको स्क्रॉल करते टाइम वो प्रीमियम फ़ील नहीं आएगा जो हाई रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले मे आता है । आपको ये भी पता होना चाहिए की हाई रिफ्रेश रेट से स्क्रॉल तो स्मूथ होती है लेकिन यह आपकी बैटरी भी अधिक इस्तेमाल करता है ।

बैटरी 

आपके स्मार्टफोन की बैटरी कम से कम 5000 mAh की होनी चाहिए ताकि आपको बार बार अपना फ़ोन चार्ज न करना पड़े।

Arpit Arya
Arpit Arya
अर्पित जब लाइवट्रिक्स पर कुछ नया नहीं लिख रहे होते या फिल्म या क्रिकेट मैच नहीं देख रहे होते तब आप उन्हे क्रिकेट के मैदान पर या बैडमिंटन खेलते हुए देख सकते हैं । अर्पित को नई टेक्नोलॉजी और नई चीजें सीखने का शौक है । अर्पित लाइवट्रिक्स पर गैजेट लॉन्च, ट्रिक्स टिप्स और टेक न्यूज को कवर करते हैं ।
RELATED ARTICLES

Most Popular