होमट्रिक्स & टिप्सGmail स्टोरेज हो गयी फुल ? इन टिप्स का इस्तेमाल करके आसानी...

Gmail स्टोरेज हो गयी फुल ? इन टिप्स का इस्तेमाल करके आसानी से करें खाली

Published on:

दोस्तों आजकल के दौर में ज्यादातर लोग अपने पर्सनल और प्रोफेशनल इमेल्स के लिए Gmail का इस्तेमाल करते ही होंगे, लेकिन इसके इस्तेमाल में इसकी स्टोरेज लिमिट फुल होने की वजह से आपका ईमेल करना मुश्किल हो सकता है। आपको यह बता दें Gmail गूगल का उत्पाद है, और गूगल अकाउंट पर आपको सिर्फ 15 जीबी स्टोरेज मुफ्त मिलता है।

इस स्टोरेज में Gmail के साथ साथ गूगल फोटोज, गूगल ड्राइव और बाकी गूगल सर्विस का डाटा भी शामिल होता है। जैसे ही आपके गूगल अकाउंट का स्टोरेज 15 जीबी के पास पहुंचेगा तो गूगल से आपको स्टोरेज फुल होने का नोटिफिकेशन मिलेगा। चलिए आज हम आपको बताते हैं, की आप इस स्टोरेज की समस्या का कैसे हल कर सकते हैं। इसके तीन प्रमुख तरीके हैं जिनके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं :

पहला तरीका : गैर जरुरी इमेल्स को unsubscribe करें

आपके Gmail इनबॉक्स में ऐसी कई इमेल्स होती हैं जिनको आपने किसी वजह या गलती से subscribe कर रखी होती है, आप ऐसी गैर जरुरी इमेल्स जैसे प्रमोशन मेल और न्यूजलेटर्स आदि जो की आपके काम के नहीं हैं उनको unsubscribe करके अपने स्टोरेज जो खाली कर सकते हैं। इसके लिए आपके नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
– सबसे पहले आपको उस ईमेल को ओपन करना होगा जिसको आपको unsubscribe करना है
– आप आपको इसमें नीचे एक unsubscribe का बटन दिखेगा अब आपको इस बटन पर टैप करना है
– अब आपको एक पॉप अप विंडो दिखेगा और अब आपको फिर से “unsubscribe” पर क्लिक करना है, इस तरह से आप इस प्रकार की इमेल्स को unsubscribe कर सकते हैं।

दूसरा तरीका : लार्ज इमेल्स को डिलीट करें

आपके Gmail अकाउंट का स्टोरेज काम करने का दूसरा तरीका यह है की आप अपनी लार्ज इमेल्स को डिलीट करें, इसके लिए आपको नीचे बताई गयी टिप्स को फॉलो करना है।
– सबसे पहले आपको अपने Gmail अकाउंट के सर्च बार में “has:attachment larger:10M” टाइप करके एंटर दबाना है।
– इससे आपके सारे इमेल्स जो की 10MB या इससे ज्यादा बड़ी है वो लिस्ट हो जाएँगी
– अब आपको इन सभी इमेल्स को सेलेक्ट करना है, साथ ही साथ जो ईमेल आपको काम की लगे उसको unmark करना न भूलें।
– अब आपको इन सभी इमेल्स को Delete बटन पर क्लिक करके, डिलीट करना है।
– अब आप अपने trash फोल्डर में जाएँ, क्यूंकि ये deleted इमेल्स आपके trash फोल्डर में आ जाती हैं।
– अब आप empty trash बटन को क्लिक कर दें, और इस प्रकार आप अपने स्टोरेज को खाली कर सकते हैं।

तीसरा तरीका : google drive और google photos के स्टोरेज को मैनेज करें

आपके गूगल अकाउंट का स्टोरेज भरने का मुख्य कारण google drive और google photos है, क्यूंकि ज्यादातर लोग अपने मीडिया गैलरी को google photos से ऑटोकनेक्ट करके रखते हैं और इससे जो भी फोटोज आपकी मीडिया गैलरी में होते हैं वो google photos में ऑटो सेव हो जाते हैं |

इसका सीधा असर आपके गूगल अकाउंट के स्टोरेज पर पड़ता है, इसलिए आप अपने अनावश्यक फोटो, वीडियो और फाइल्स जो की आपके google photos और google drive से डिलीट करके अपना स्टोरेज को भरने से बचा सकते हैं। ऐसे ही और ट्रिक्स एण्ड टिप्स के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करना न भूलें ।

Samarth Dangwal
Samarth Dangwal
समर्थ को अगर टेक्नोलॉजी और स्ट्रीट फूड के अलावा कुछ और पसंद है तो वो है क्रिकेट। क्रिकेट खेलना और देखना दोनों ही समर्थ के डेवलपर दिमाग के लिए टॉनिक हैं । समर्थ लाइवट्रिक्स पर टेक न्यूज और ट्रिक्स एण्ड टिप्स कवर करते हैं ।
RELATED ARTICLES

Most Popular