होमट्रिक्स & टिप्समिनटों में बुक करें तत्काल टिकट

मिनटों में बुक करें तत्काल टिकट

Published on:

भारतीय रेलवे अपने ग्राहकों को तत्काल टिकट की सुविधा भी प्रदान करता है l लेकिन कई बार साइट पर काफी लोड होने के कारण तत्काल टिकट बुक करना काफी मुश्किल हो जाता है l लेकिन आप IRCTC के एक फीचर को इस्तेमाल करके आसानी से अपना तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं l

भारत में अभी त्योहारों का सीजन आने वाला है ऐसे मे जो लोग अपने घरो से दूर बाहर काम करते है वें अपना त्यौहार अपनों के साथ मनाना चाहते है l इसके लिए कुछ लोग तो पहले से ही अपना टिकट बुक कर लेते हैं लेकिन कुछ नहीं कर पाते ऐसे में वो तत्काल टिकट बुकिंग का सहारा लेते हैं लेकिन कई बार तत्काल टिकट बुकिंग करना भी काफी मुश्किल काम बन जाता है l
ग्राहकों की इसी समस्या को देखते हुए इंडियन रेलवे अपने APP IRCTC पर एक ऑप्शन लेकर आयी है जिसकी मदद से आप मिनटों में अपना तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं l

मास्टर लिस्ट फीचर

तत्काल टिकट बुक करने के लिए आपको IRCTC के एक फीचर का इस्तेमाल करना होगाl इसके लिए आपको IRCTC एप्प और मास्टर लिस्ट फीचर का उपयोग करना होगा l

मोबाइल एप्प से होगी समय की बचत

मास्टर लिस्ट फीचर का इस्तेमाल आप अपने मोबाइल और डेक्सटॉप दोनों पर कर सकते हैं l मोबाइल एप्प द्वारा यदि आप बुकिंग करते हैं तो आपके समय की बचत होगी क्यूंकि मोबाइल एप्प पर बुकिंग प्रोसेस तेजी से होता है l

इसके लिए आपको सबसे पहले IRCTC एप्प गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप्प स्टोर से डाउनलोड करना होगाl उसके बाद उसमे आपको अपनी बेसिक डिटेल्स भरकर लॉगिन करना होगाl लॉगिन करने के बाद आपको मास्टर फीचर लिस्ट का इस्तेमाल करना होगा इस फीचर में आप यात्री के डिटेल्स पहले से भर कर रख सकते हैं ताकि आपके समय की बचत हो सके क्यूंकि तत्काल टिकट बुकिंग में समय का अहम रोल है l
इस फीचर द्वारा बुकिंग करने से आपके तत्काल टिकट बुकिंग के कन्फर्म होने के चान्सेस काफी बढ़ जाते हैं, आपको एक बात का ख्याल रखना है की एसी के लिए तत्काल टिकट बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू होती है जबकि स्लीपर में तत्काल बुकिंग सुबह 11 बजे से शुरू होती है l

UPI पेमेंट से होगा फायदा

तत्काल बुकिंग शुरू होने से कुछ देर पहले आप एप्प को ओपन करके उसमे लॉगिन कर लीजिये l उसके बाद अपनी यात्रा का रुट सेलेक्ट करके उसमे मास्टर लिस्ट से यात्री की डिटेल्स ऐड कर दीजिये और पेमेंट करते समय UPI का विकल्प चुनकर UPI के द्वारा पेमेंट कर दीजिये l जिससे आपके समय की बचत होगी और आपके तत्काल टिकट बुक होने के चांस बढ़ जायेंगे l

 

Arpit Arya
Arpit Arya
अर्पित जब लाइवट्रिक्स पर कुछ नया नहीं लिख रहे होते या फिल्म या क्रिकेट मैच नहीं देख रहे होते तब आप उन्हे क्रिकेट के मैदान पर या बैडमिंटन खेलते हुए देख सकते हैं । अर्पित को नई टेक्नोलॉजी और नई चीजें सीखने का शौक है । अर्पित लाइवट्रिक्स पर गैजेट लॉन्च, ट्रिक्स टिप्स और टेक न्यूज को कवर करते हैं ।
RELATED ARTICLES

Most Popular